परोपकार
परोपकार
एक बार दसवीं कक्षा में पढने वाले तीन दोस्त मेले में जा रहे थे। कच्चे और सुनसान रास्ते से होकर उन्हें बाबा भोलनाथ के मंदिर तक जाना था। रास्ता संकरा और खेतों से होकर गुजरने वाला था, इसलिए कोई सवारी या वाहन उपलब्ध नहीं था। तीनों किशोर आपस में हंसी मजाक करते जा रहे थे । अभी वे आधी दूर ही पहुंचे थे कि उन्हें सामने से एक बुढिया आती दिखाई दी। वह कमजोरी से कांप रही थी, जो उनके रास्ते में गिर गई। किशोर बच्चों ने उसे उठाकर बिठाया और सामने वाले कुंए से लाकर पानी पिलाया। कुछ ही देर में बुढिया को होश आ गया, तो उसने इशारों ही इशारों में उनसे कुछ खाने को मांगा। उन तीनों के पास पोटली में अलग अलग रोटियां थीं। उनमें से एक ने अपनी रोटी बुढिया को दे दी, लेकिन उनसे उसका पूरा पेट नहीं भरा तो अन्य दो ने भी बारी बारी करके अपनी अपनी रोटियां उसे दे दीं। उसके बाद बुढिया उन्हें आशीष देती रही और वे उसे वहां बैठी छोडकर आगे बढ गए। लेकिन अब तीनों ही लडकों को चिंता थी कि मेले तक जाने और आने में तो शाम हो जाएगी, ऐसे में भूख लगेगी तो क्या होगा। वे किसी तरह मेले में पहुंच गए, वहां जाकर उन्होंने प्रसाद लिया और मंदिर में चढाया। उसके बाद वे मेला देखने लगे, तभी मुनादी हुई कि कुछ पहुंची हुई साध्वियां आ रही हैं, आप सब रास्ता छोड दें। वे तीनों एक तरफ खडे हो गए।
तभी हाथियों पर कुठ साध्वियां वहां से गुजरीं, उन्हीं में उन्हें वह बुढिया भी दिखाई दी, जो उनकी ओर देखकर मुस्करा रही थी। लडके हैरत में थे कि ऐसा कैसे हाे सकता है। तभी एक बाल साधु उन्हें बुलाने आया और कहा कि मुख्य साध्वी ने उन्हें बुलाया है। वे उस बाल साधु के साथ वहां गए तो उन्हें वह तेजस्विनी औरत वहां कमरे में बैठी मिली। उसने उन तीनों को अपने पास बुलाया और कहा बेटा, मैं यहां की मुख्य साध्वी हूं, मैं ही आपको रास्ते में मिली थी, वो मैने तुम्हारी परीक्षा ली थी। तुम तीनों अच्छे बच्चे हो, आज से तुम्हे कभी किसी बात का दुख नहीं होगा, क्यों कि तुम सच्चे इंसान हो। कभी भी कोई कष्ट हो तो मुझे याद कर लेना मैं एकदम से वहां आ जाउंगी। अब तीनों ही बच्चे बहुत खुश हुए और उसके बाद उनके जीवन की हर कठिनाई साध्वी के प्रताप से आसान हो गई। कहते हैं कि पराेपकार हमेशा आदमी के साथ चलता है।
Play Coin Casino Online For Real Money and Free
ReplyDeleteand other popular 메리트카지노총판 casino games with attractive payouts. Learn the best online 인카지노 casino bonuses, promotions and free spins codes for US players. Rating: 4.4 · 제왕카지노 Review by CasinoWow
Casino.com | drmcd
ReplyDeleteA casino.com of the 거제 출장샵 World's 양주 출장안마 largest online gaming destination, 광양 출장마사지 with more than 4,000 games, a popular table, table games and more. It's 부천 출장샵 the best place 거제 출장샵 to stay